
झबरेड़ा। कस्बे के शिव चौक पर जहां कार में ट्रक की साइड लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं कस्बे से कुछ आगे सहारनपुर मार्ग पर कार की चपेट में आने पर एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्षेत्र के झबरेडी निवासी सोनू चौधरी अपनी कार से एक शादी समारोह में जा रहे थे कार में 3 लोग और भी सवार थे जैसे ही कार कस्बे के शिव चौक पर आई तो उसी समय वहां पर गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी होने से कार ट्रक की चपेट में आ गई तथा क्षतिग्रस्त हो गई कार ट्रक की चपेट में आने से देखकर लोगों ने शोर मचा दिया ट्रक चालक द्वारा अविलंब ब्रेक लगाकर ट्रक रोक दिया गया जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया कार में बैठे लोगों को मामूली चोटे आई लेकिन कार पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई ट्रक चालक से कार ठीक कराने के क्षतिपूर्ति देने पर समझौता हो गया वहीं दूसरी ओर सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी दीपक बाइक से मंगलौर आ रहा था कस्बे से कुछ ही पहले गांव खड़खड़ी दयाला के समीप कार की चपेट में आने पर बाइक सवार बाइक सहित सड़क पर जा गिरा तथा गंभीर घायल हो गया घायल द्वारा झबरेड़ा निवासी रिश्तेदार को फोन से सूचना दी गई सूचना मिलते ही घायल के रिश्तेदार घटनास्थल पर गए तथा दीपक को डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया तथा घायल के परिजनों को सूचना दी गई घायल के परिजनों के आने पर घायल को सहारनपुर रेफर कर दिया गया कार सवार घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।