
झबरेड़ा। ऑनलाइन रेल टिकट कैंसिल करने को लेकर कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी से ठगों द्वारा लाखों रुपए की ठगी कर ली गई पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत यतिन यशवंत रेडकर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका बैंक खाता रुड़की सिविल लाइन बैंक में है जिसमें मेरा पर्सनल नंबर ऐड है बताया कि 23 जनवरी को वह अपना रेल टिकट रद्द करना चाहते थे जिसके लिए अपने फोन पर आईआरसीटीसी की गूगल क्रोम साइट खोली तथा उस समय में कॉल सेंटर से एक व्यक्ति से फोन पर जुड़ा था जिसके द्वारा मुझे रेल टिकट रद्द करने का निर्देश दिया गया था तथा उसे पीएनआर नंबर दिया और टिकट का ब्यौरा उनके पास पहले से मौजूद था उसके बाद मेरे द्वारा साइट पर विवरण भरना शुरू किया तो उनके द्वारा टिकट रद्द करने की बात कहते हुए अकाउंट चेक करने के लिए कहा गया मेरे द्वारा अकाउंट चेक करने के बाद अकाउंट में कोई क्रेडिट नहीं था उनके द्वारा नेट स्लो होने की बात मुझे कही गई तथा इंतजार करने के लिए बोला गया उसी समय मुझे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रुड़की शाखा से फोन आया और पूछा गया कि क्या मेरे द्वारा 199980 रुपए निकाले गए हैं मेरे इंकार करने पर उन्होंने कहा कि आपका विवरण हैक हो गया है आपको तुरंत नजदीकी शाखा में जाकर संपर्क करना चाहिए तब मेरे द्वारा बैंक शाखा में जाकर जानकारी की गई तो मेरे बैंक खाते से 199980 की धनराशि ठगों द्वारा निकाली गई थी पीड़ित व्यक्ति द्वारा उक्त मामले में पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।