
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल को ऋण वसूली अधिकरण देहरादून ने बैंक से ऋण लेने के मामले में सम्मन जारी कर मिल गेट पर नोटिस चस्पा किया है।
इकबालपुर शुगर मिल प्रबंध निदेशक श्रेया साहनी, अध्यासी शिव कुमार सिसोदिया व अन्य प्रबंधन द्वारा किसानों का दो पेराई सत्र का भुगतान न करने तथा गणना में स्टॉक में रखी चीनी कम मिलने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब बैंक द्वारा भी कार्यवाही तेज कर दी गई है इकबालपुर शुगर मिल द्वारा इंडस्ट्री विकास के लिए एक सौ दस करोड़ साठ लाख तिहत्तर हजार चार सौ रुपए सत्तर पैसे का ऋण इकबालपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से लिया गया था जोकि शुगर मिल द्वारा अब तक चुकाया नहीं गया है बैंक द्वारा शुगर मिल को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं परंतु शुगर मिल द्वारा नोटिस की अनदेखी की जा रही है बुधवार को मिल गेट पर ऋण वसूली अधिकरण देहरादून द्वारा उक्त मामले में उत्तर दाखिल करने तथा उपस्थित होने के लिए सम्मन नोटिस चश्पा किया गया है।