इकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर ने झबरेड़ा थाना का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण , निरीक्षण संतोषजनक बताते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

झबरेड़ा। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना झबरेड़ा का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के बाद थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए थाने का निरीक्षण संतोषजनक बताया गया।

 

बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर द्वारा थाना झबरेड़ा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में सरकारी संपत्ति आर्म्स एम्युनिशन बैरक माल ग्रह मैस हवालात माल मुकदमा लावारिस वाहन तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचनाओ शिकायती प्रार्थना पत्र एवं जांच अहक मात् अदालत पुलिस का समय बद व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों का पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए थाने में मौजूद हथियारों का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया एसआई मनोज रावत जहां रिवाल्वर को खोल कर उसमें गोली डालने की प्रक्रिया दिखाने को कहा गया वही कांस्टेबल नूर मलिक से भी राइफल में गोली डालकर कैसे चलाई जाती है प्रक्रिया बताने को कहा गया एसपी देहात ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड पुलिसकर्मियों को हथियार चलाने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है थाने में पुलिस कर्मियों स्वस्थ और दूरस्थ रखने के लिए खुले जिम के विषय में एसपी ग्रामीण ने कहां की अगर उनको इस तरह के कोई संसाधन उपलब्ध होते हैं तो इसके लिए प्रयास किया जाएगा वही मैस को स्मार्ट बनाने के लिए प्रयास जारी है जैसे ही संसाधन उपलब्ध होंगे तो कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि जहां पर सुधार होने की आवश्यकता है वहां पर ओर बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल एसआई संजय पूनिया एसआई मनोज रावत सहीत थाने का स्टाफ उपस्थित रहा एसपी देहात द्वारा जांच के बाद निरीक्षण संतोषजनक बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button