झबरेड़ा। पुलिस द्वारा आगामी रविदास जयंती शांतिपूर्वक मनाने को लेकर थाना परिसर व 2 गांव में ग्राम वासियों के साथ बैठक की गई।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल द्वारा झबरेड़ा थाना परिसर में आगामी 5 फरवरी को रविदास जयंती शोभायात्रा को लेकर कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य लोगों कमेटी मेंबर्स व सीएलजी मेंबर्स के साथ बैठक की गई उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाए तथा कोई भी व्यक्ति इस दौरान शराब का सेवन न करें अगर शोभायात्रा में कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा जिन जिन मार्गो से पहले निकाली गई है उन्हें मार्गों से निकाली जाएगी शोभा यात्रा रूट में कोई बदलाव नहीं होगा वहीं दूसरी ओर इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने ग्राम खजूरी व ग्राम मौलना में ग्रामीणों के साथ बैठक कर कहा कि संत श्री रविदास जयंती शांतिपूर्वक मनाई जानी चाहिए रविदास जयंती शोभायात्रा में कोई भी व्यक्ति शराब पीकर या किसी भी प्रकार का नशा कर उत्पात मचाता है तो अविलंब पुलिस को सूचना दी जाए माहौल खराब करने वाले को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान कुछ लोग डीजे बजाते समय उसकी आवाज को बहुत अधिक कर देते हैं जिससे दूसरे लोगों को असुविधा होती है दूसरे लोगों को भी असुविधा नही होनी चाहिए ऐसा प्रयास रहना आवश्यक है इस अवसर पर मनोज रावत संजय पूनिया मनोज कुमार मोहित खंतवाल जितेंद्र नूर मलिक मुकेश पंवार अनुज कुश कपिल सैनी रोहित शुभम मदन खालसा प्रमोद महाजन कुर्बान अली सलमान अनीश गॉड सुफियान आदिल फरीदी आदि मौजूद रहे।