
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी विद्युत लाइनमैन की विद्युत लाइन ठीक करते समय विद्युत करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल विद्युत लाइनमैन की 4 दिन बाद चंडीगढ़ पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई परिजनों द्वारा ऊर्जा विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
ग्राम कोटवाल आलमपुर निवासी मुकेश कुमार 38 वर्ष मखदुमपुर विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था 18 जनवरी को मुकेश ग्राम कोटवाल आलमपुर में ही विद्युत लाइन खराब होने पर विद्युत पोल पर चढ़कर ठीक कर रहा था शटडाउन लेने के बाद भी जब उक्त विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर ही रहा था उसी समय विद्युत आपूर्ति हो जाने से उक्त को विद्युत करंट लगने से विद्युत पोल से नीचे गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया था घायल को उक्त के परिजन इलाज हेतु रुड़की स्थित सिविल हॉस्पिटल में ले गए हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उक्त को चंडीगढ़ रेफर कर दिया चंडीगढ़ में इलाज के दौरान रविवार सुबह उक्त लाइनमैन की मौत हो गई परिजनों को मौत का पता लगते ही घर में कोहराम मच गया परिजनों ने थाने में विद्युत विभाग की लापरवाही होने के कारण विद्युत विभाग के खिलाफ तहरीर दी है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत करा दिया गया है वहीं एसडीओ पंकज गौतम का कहना है कि लाइनमैन मुकेश शटडाउन लेकर काम कर रहा था तो वह करंट आने से उसको झटका लगा और वह नीचे खड़े किसी पोल से टकरा गया जिससे उसके सर में चोट आई जिसका चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था परंतु उपचार के दौरान ही लाइनमैन की मौत हो गई है विभाग की ओर से जो भी आर्थिक सहायता के रूप 4 लाख रुपए की राशि दी जाती है इस संबंध में विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।