
झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर शनिवार देर शाम बाइक व ट्रक की टक्कर होने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई ट्रक का पहिया बाइक सवार के ऊपर उतरने से बाइक सवार का शव अक्षत विक्षिप्त हो गया बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी मोनू 22 वर्ष बाइक से झबरेड़ा घर का कुछ सामान लेने के लिए आ रहा था जैसे ही वह गांव से बाहर असाही ग्लास फैक्ट्री के पास सड़क मार्ग पर आया तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी ट्रक का पहिया उक्त के ऊपर से उतरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई गांव में घटना का पता लगते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर आ गए तथा हंगामा करने लगे ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर ही छोड़कर असाही ग्लास फैक्ट्री के अंदर घुस गया ट्रक ड्राइवर असाही ग्लास फैक्ट्री में ही माल ढोने का काम करता है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया फैक्ट्री के अंदर सीपी ट्रक ड्राइवर को उन्हें सौंपने की मांग पर अड़ गए तथा ट्रक में आग लगाने का भी प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ मना कर दिया बाद में बिना पोस्टमार्टम के ही मृतक का गांव में स्थित श्मशान घाट पर नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि ट्रक चालक सलीम अहमद निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लेकर थाने लाया गया तथा ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।