उत्तराखण्ड

झबरेड़ा:- भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन जिला अध्यक्ष ने एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर की कानूनी कार्यवाही की मांग

Listen to this article

झबरेड़ा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन जिला अध्यक्ष ने एक व्यक्ति पर खुद को फर्जी दस्तावेज बनाकर प्रदेश अध्यक्ष बताने का आरोप लगाते हुए झबरेड़ा थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन जिला अध्यक्ष विजय कुमार आर्य उर्फ विजय शास्त्री ने झबरेड़ा थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि रुड़की क्षेत्र के गांव बेल्डी निवासी पदम सिंह रोड द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बताते हुए भोले-भाले किसानों को गुमराह किया जा रहा है डीएम,एसडीएम व अन्य स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उक्त इस तरह अधिकारियों को गुमराह करने का काम कर रहा है वही संगठन के पदाधिकारी की भी नियुक्ति कर रहा है बताया कि भारतीय किसान यूनियन टिकट संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा पदम सिंह रोड व उसके द्वारा गठित कार्यकारिणी को एक प्रेस नोट जारी करते हुए अमान्य घोषित कर दिया गया था जिसके बाद उक्त ने प्रशासनिक भवन रुड़की में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुझे अमानवीय अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर दलाल चोर घूसखोर सड़क चोर सड़क दलाल अवैध वसूली करने वाला कहां गया तथा धमकी दी गई कि उसको उत्तराखंड के किसी भी गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा और अगर गांव में घुसने की कोशिश करेगा तो मरवा दिया जाएगा पीड़ित ने पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है कार्यवाहक थाना प्रभारी मनोज रावत ने बताया कि उक्त मामले में तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button