रुड़की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 57वी पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया।
बुधवार को कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव विकास त्यागी के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 57 की पुण्यतिथि मनाई गई पुण्यतिथि पर लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया इस अवसर पर विकास त्यागी ने कहा लाल बहादुर शास्त्री एक आदर्शवादी व महान नेता थे उन्होंने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान से हुई जंग में जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया गुदड़ी के लाल के नाम से विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री ने अपना समस्त जीवन देश के नाम समर्पित किया हम सभी को उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए समाजसेवी रविंद्र राणा ने कहा लाल बहादुर शास्त्री का देश की आजादी के लिए बड़ा योगदान रहा देश की आजादी की लड़ाई में 17 साल की उम्र में जेल गए आज हम सभी देश की महान शख्सियत को नमन प्रणाम करते हैं इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह, विनय कुमार सैनी, रविंद्र राणा, विक्रांत पुंडीर, नरेश चौहान, अविनाश चौधरी, अजय पाल नेगी, मांगेराम, विशुल त्यागी, हार्दिक त्यागी,आर्यन त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।