
झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति द्वारा नगर पंचायत झबरेड़ा में लिखित शिकायत देते हुए साफ-सफाई तथा कूड़ा उठाने की मांग की है।
कस्बा निवासी उदित सिंघल ने नगर पंचायत झबरेड़ा में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर उनका रजनीश फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है यह पेट्रोल पंप नगर पंचायत झबरेड़ा की सीमा में आने पर भी यहां पर नगर पंचायत सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई नहीं की जाती है कई बार कहने पर भी कोई लाभ नहीं हो पाया है वह स्वयं साफ-सफाई करवाते हैं तथा वहां पर कूड़े के ढेर इकट्ठे हो जाते हैं उनको भी 15 दिन में उठाया जाता है नगर पंचायत से साफ सफाई करना वह कूड़ा उठाए जाने की मांग की गई है नगर पंचायत झबरेड़ा अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक का कहना है कि साफ-सफाई व कूड़ा उठाने का कार्य नगर पंचायत सफाई कर्मियों द्वारा त्वरित शुरू करा दिया जाएगा।