झबरेड़ा। नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान में पुलिस ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की मेडिकल स्टोर लाइसेंस धारक न मिलने पर नियमानुसार ड्रग इंस्पेक्टर को रिपोर्ट भेजी गई है।
झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम गठित कर कस्बे के साथ साथ क्षेत्र की इकबालपुर व लखनोता चौकी क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर पर चेकिंग अभियान चलाते हुए छापेमारी की गई चेकिंग अभियान के दौरान अधिकतर मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस धारक नहीं मिल पाए मेडिकल स्टोर पर इस दौरान प्रतिबंधित दवाई व नशीली दवाओं की भी जांच पड़ताल की गई पूछताछ करने पर मेडिकल स्टोर संचालक से मेडिकल लाइसेंस धारक के विषय में जानकारी दी गई तो उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए मेडिकल स्टोर चलाने के लिए डिप्लोमा धारक होना आवश्यक है उक्त मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही करते हुए मामले की रिपोर्ट तैयार कर ड्रग इंस्पेक्टर को भेजी जा रही है थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक को चेतावनी भी दी गई है अगर उनके द्वारा कोई प्रतिबंधित दवा या फिर नशीली दवाइयां बेची जाती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी बताया कि मेडिकल स्टोर पर पुलिस की कार्यवाही लगातार चलेगी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ,Si संजय पूनिया ,Si नरेंद्र रावत ,Si विपिन कुमार ,Si हाकम सिंह , कॉन्स्टेबल जितेंद्र मुकेश ,संदीप रावत ,राजपाल ,देवेंद्र आदि मौजूद रहे।