
झबरेड़ा। कस्बे में सुबह दुकान खुलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस 3 मोटरसाइकिल मिस्त्रीयो को उठाकर ले गई मोटरसाइकिल मिस्त्रीयो को पुलिस द्वारा उठाए जाने पर अन्य मोटरसाइकिल मिस्त्रीयो में हड़कंप मच गया।
कस्बा झबरेड़ा में गुरुकुल मार्ग पर लहबोली निवासी आरिफ बसवाखेड़ी निवासी अजय व शुभम की अपने अलग-अलग मोटरसाइकिल रिपेयर करने की दुकानें हैं मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे उत्तर प्रदेश जिला सहारनपुर की चौकी खेड़ा मुगल से पुलिस पहुंची तथा उक्त तीनों की दुकानें आस-पास में ही हैं पुलिस ने गाड़ी से उतरते ही उक्त तीनों को मौके पर ही धर दबोचा तथा अपने साथ ले गए घटना की जानकारी जैसे ही अन्य मोटरसाइकिल मिस्त्रीयो को हुई तो मिस्त्रीयो में हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार उक्त तीनों चोरी की मोटरसाइकिल खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं उक्त के पास से एक चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद भी की है बताया गया है कि उक्त मिस्त्रीयो द्वारा मोटरसाइकिल मात्र 1700 में खरीदी गई थी झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल से उक्त मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनको इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं है।