झबरेड़ा। झबरेड़ा थाना में सीओ पंकज गैरोला ने कहा कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है इस दिन रंगों का त्योहार दुल्हनडी जुम्मे को पड रहा है इसलिए सभी हिंदू मुस्लिम भाई भाईचारा बनाए रखें तथा शांतिपूर्ण त्यौहार मनाया जाए।
थाना झबरेड़ा में होली के त्यौहार को लेकर कस्बे व क्षेत्र के लोगों की एक शांति बैठक का आयोजन पुलिस द्वारा किया गया बैठक में पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक पंकज गैरोला ने कहा कि होली का तोहार शांति के साथ सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पीकर हुड़दंग मचाते है तो किसी भी कीमत पर वह बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि कस्बा व क्षेत्र में किसी भी प्रकार माहौल बिगाड़ने वालों से निपटा जाएगा किसी भी व्यक्ति को झगड़े का अंदेशा होते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए सभी क्षेत्र वासियों से होली का त्यौहार शांतिपूर्ण बनाने की अपील की गई इस अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल एसआई मनोज रावत एसआई हाकम सिंह विकास कुमार जितेंद्र कुलदीप सभासद इंद्रेश मोती मुकेश कश्यप राकेश कुमार अनुज शर्मा गफ्फार राजवीर सिंह देवेंद्र रिजवान एहसान रोशन वाल्मीकि सुनील व लाहौर सिंह कपिल सैनी शुभम रोहित आदि उपस्थित रहे।