झबरेड़ा। पुलिस ने चौकी क्षेत्र से अवैध देसी व कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम चौकी के समीप चेकिंग के दौरान दो लोगों को अलग-अलग जगह पर अवैध शराब के साथ पकड़ लिया गया जब वह शराब बेचने की फिराक में थे पकड़े गए नगला ऐमाद निवासी विनोद से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा दूसरे जहाजगढ़ थाना भगवानपुर निवासी पप्पी कुमार से 48 देसी शराब के पव्वे बरामद हुए उक्त दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है क्षेत्र में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।