इकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- ठगों ने महिला की नवजात बच्ची को सरकार की ओर से 10000 रुपये खाते में आने का झांसा देकर बैंक खाते से उड़ाए हजारों रुपये

झबरेड़ा। क्षेत्र गांव निवासी एक महिला के बैंक अकाउंट से ठगों द्वारा हजारों रुपए की रकम निकाल ली पीड़ित महिला ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्यवाही करते हुए पैसे दिलाने की मांग की है।

हरजोली झोझा निवासी जेबा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पनियाला चंदापुर पीएनबी शाखा में उसका बचत खाता है 29 दिसंबर कि सुबह उसके ससुर के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर 9382 9175 31 से फोन आया कि आपके यहां जो नवजात बच्ची हुई है उसको सरकार की ओर से 10000 रुपए मिलेंगे जो आपके बैंक बचत खाते में जमा होंगे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझको झांसे में लेकर बैंक बचत खाते की सारी जानकारी ले ली जानकारी लेते ही मेरे बचत खाते से अलग-अलग मदों में लगभग 97 हजार रुपए निकाल लिए गए बचत खाते से पैसे कटने पर वह बैंक पहुंचे और बैंक पासबुक एंट्री कराई तो पता चला कि खाते से 97 हजार की रकम निकाली गई है पीड़ित महिला ने इकबालपुर चौकी प्रभारी को तहरीर देकर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है तथा पैसे वापस दिलाने के लिए निवेदन किया इकबालपुर चौकी प्रभारी हाकम सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है जांच के बाद ही मामले में कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button