झबरेड़ा। कस्बा स्थित स्कूल में एनसीसी कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कैडेटों का परफॉर्मेंस ऑडिट किया गया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चरत निकेतन विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एनसीसी कार्यवाहक कमान अधिकारी ले कर्नल भारत क्षेत्री एवं सूबेदार मेजर केदारनाथ रावत ट्रेनी अधिकारी रवि कपूर आदि ने परफारमेंस ऑडिट किया ले कर्नल क्षेत्री ने सर्वप्रथम एनसीसी परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली बाद में एनसीसी कार्यालय का निरीक्षण किया गया उसमें सभी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए सभी दस्तावेज चेक किए गए चेकिंग में सभी दस्तावेज सही पाए गए स्कूल प्रधानाचार्य मोहन ठाकुर एवं संदीप कुमार ने बुके भेंट कर एनसीसी अधिकारियों का स्वागत किया और कहां कि एकता और अनुशासन की हम सब का कर्तव्य है तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा एनसीसी कैडेट्स की पूरी टीम के साथ वार्ता की तथा परेड के बारे में जानकारी देते हुए प्रसन्न पूछे गए और जिसमें सभी मौजूद कैडेट्स ने सही उत्तर दिए तथा एनसीसी कैडेट्स ने भी एनसीसी से आए अधिकारियों से एनडीए एसएसबी ईडीएस के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर ए एन ओ सचिन कुमार कैप्टन सुशील आर्य आदि मौजूद रहे।