
झबरेड़ा। थाना क्षेत्र के गांव में ऊर्जा निगम की टीम द्वारा छापा मारकर विद्युत चोरी करने वाले 11 लोगों को मौके पर पकड़ा उक्त सभी के खिलाफ थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि विद्युत अवर अभियंता जम्मल सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी रामलाल धर्म सिंह सूखा चंदन पाल उषा देवी तथा कस्बा झबरेड़ा निवासी इमरान अहमद व आरजू पत्नी दिलशाद तथा ग्राम खड़खड़ी निवासी नौरती देवी नीता देवी अंशुल तथा सुनील विद्युत लाइन पर केबल डाल कर विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए सभी के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।