झबरेड़ा-::- सूर्या एकेडमी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को एआरटीओ व टीटीओ द्वारा दी गई यातायात संबंधी विभिन्न जानकारी
सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए : ईसम सिंह चौहान
झबरेड़ा। कस्बा स्थित स्कूल में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ व टीटीओ द्वारा यातायात के नियम बताते हुए जागरूक किया गया।
कस्बा झबरेड़ा स्थित सूर्या एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमो के विषय में छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एआरटीओ कुलवंत चौहान टीटीओ रविंद्र सैनी द्वारा स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया उन्होंने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें सड़क पर सदैव बाएं और ही वाहन चलाएं विपरीत दिशा में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है अनावश्यक ओवरटेक ना करें वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग हानिकारक है जिससे दुर्घटना हो सकती है सड़क के नियमों का पालन कर स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा कर दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की तेज गति से वाहन का संचालन जीवन के लिए खतरा है वाहन को तेज गति से ना चलाएं तथा वाहन में ओवरलोडिंग ना करें स्कूल प्रबंधक ईसम सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आवाहन किया गया इस अवसर पर प्रवर्तन पर्यवेक्षक नीरज वरिष्ठ परिवर्तन पर्यवेक्षक राकेश थपलियाल वरिष्ठ परिवर्तन पर्यवेक्षक रमेश पंत व स्कूल का समस्त की स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।