
झबरेड़ा। ग्राम कोटवाल आलमपुर में डीजे बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक घायल हो गया।
क्षेत्र के ग्राम कोटवाल आलमपुर में कुछ लोग रविवार देर शाम नवनियुक्त विधायक वीरेंद्र जाती को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे इसी कार्यक्रम में कुछ युवक विधायक के आने से पहले डीजे पर नाच गाना कर रहे थे उसी समय वहां पर कुछ युवकों ने आकर डीजे बंद कराने को कहा डीजे बंद कराने को कहने पर कुछ यूवको में कहासुनी हो गई इसी बीच युवक सलमान नाम के सिर में डंडे से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया सलमान को उसके परिजन डॉक्टर के यहां इलाज हेतु ले गए बाद में गांव के कुछ लोगों द्वारा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पुलिस में कोई भी कार्यवाही ना करने को सहमति बनाई बाद में विधायक के आने पर उसका फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर गांव के दर्जनों लोग उपस्थित रहे थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि थाने में तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी अभी तक उक्त संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।