
झबरेड़ा। ग्राम झबरेडी में शनिवार रात्रि खनन करते हुए पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्राली तथा एक जेसीबी कब्जे में लेकर थाने ले आए तथा ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शनिवार रात्रि ग्राम झबरेडी में कुछ लोगों द्वारा खनन किया जा रहा था खनन होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम खनन करने वाले स्थान पर पहुंची पुलिस को देखते ही खनन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई तथा ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मौके पर ही छोड़कर भाग गए पुलिस ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को थाने ले आई तथा अवैध खनन के मामले में संबंधित कार्यवाही करते हुए सीज कर दी गई है।