झबरेड़ा। झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित गन्ना कोल्हू में रखी गन्ने की पत्ती के ढेर में किसी अज्ञात के द्वारा रात्रि के समय आग लगाने से हजारों रुपए की गन्ना पत्ती का पूरा ढेर जलकर राख हो गया।
झबरेड़ा से कुछ ही आगे गुरुकुल मार्ग पर रेलवे अंडरपास के समीप बालू अहमद गन्ना कोल्हू संचालक है बालू अहमद का कहना है कि खराब मौसम में गन्ने के रस को पकाकर गुड बनाने के लिए इंधन के लिए गन्ने की पत्ती का ढेर गन्ना कोल्हू के पास इकट्ठा कर रखा था दिसंबर व जनवरी महीने में अधिक कोहरा आने से ईंधन की कमी हो जाती है यह इंधन ऐसे समय के लिए ही इकट्ठा किया गया था शनिवार रात्रि लगभग 2 बजे गन्ना पत्ती के ढेर में आग की लपटें उठती दिखाई दी आग की लपटे देखते ही गन्ना कोल्हू का काम बंद कर दिया गया तथा गन्ना कोल्हू में काम करने वाले सभी लोग आग बुझाने में लग गए आग बुझाने के लिए पास में ही लगा नलकूप चलाकर पानी डालना शुरू किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका देखते ही देखते गन्ने की पत्ती का पूरा ढेर जलकर राख हो गया गन्ना कोल्हू संचालक द्वारा इसकी कीमत लगभग 50 हजार बताई गई है।