इकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षित चीता जवानों को किया रवाना , सीएसआर प्रोग्राम के तहत फिनोलेक्स केबल लिमिटेड कंपनी ने क्षेत्राधिकारी मंगलोर को न्यू महिंद्रा बोलेरो की भेंट

अब देहात क्षेत्र में सम्भालेंगे सुरक्षा का जिम्मा , अलग वेश-भूषा में नजर आएगी चेतक पुलिस, जन सेवा के लिए हरदम तैयार : अजय सिंह

Listen to this article

झबरेड़ा। 3 महीने का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद में पहुंचे चेतक कर्मी क्षेत्र में घटित होने वाले हर घटनाक्रम को संतुलित कर जनसेवा के लिए तैयार हैं। नई वर्दी से लैस चेतक पुलिस को अब आमजन या पीड़ित आसानी से पहचान कर अपनी समस्या बता पाएंगे।

शनिवार को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह , पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  व  क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला द्वारा “क्षेत्राधिकारी मंगलौर कार्यालय” से देहात क्षेत्र हेतु नियुक्त कुल 34 चेतक मोबाइल में पूरे साजो सामान से सुसज्जित (कम्बैक्ट ड्रेस, टैक्टीकल बेल्ट, हैण्टसैट, पिस्टल, कैमरा आदि) पुलिस जवानों को द्वितीय चरण में देहात क्षेत्र के थानों हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो 24 घंटे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान या आपातकालीन स्थिति में उनकी आवश्यक मदद करेंगे।
उक्त अवसर पर झबरेडा स्थित फिनोलैक्स केबल लिमिटेड कंपनी द्वारा कंपनी के CSR प्रोग्राम के तहत एक नई बोलेरो कार अपराध रोकथाम हेतू क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला को एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह एवं एस पी ग्रामीण स्वपन किशोर की उपस्थिति मे कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन अहिरे द्वारा भेंट की गई इस अवसर पर कंपनी प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक श्री सुधीर नेहरा , वरिष्ठ प्रबंधक एच आर विनीत कुमार एवं प्रबंधक संजय बर्थवाल साथ रहे कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला सीओ लक्सर विवेक कुमार व देहात क्षेत्र के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button