झबरेड़ा। रुड़की डिवाइन लाइट फाउंडेशन के डायरेक्टर मोहम्मद आदिल फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फाउंडेशन लंबे समय से जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करता आ रहा है। इसके साथ ही गरीब बेटियों को शादी का सामान भी उपलब्ध करा रहा है। इसी कड़ी में फाउंडेशन की ओर से एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में पांचवीं बार कन्या दान स्वरूप सभी सामान दिया गया है, ओर उसका विवाह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसकी दुआ की गई। उन्होंने बताया कि कल बेटी का विवाह होने वाला है और इसमें उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि जिस व्यक्ति से जो भी बन पड़े, वह उक्त गरीब बेटी की शादी में आकर कन्या दान स्वरूप सामान देकर नव-विवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दें। इस मौके पर मोहम्मद अरशद, ब्रह्मानंद चौधरी, डॉ. चंदन कुमार शर्मा, अजय चौधरी, मगन चौधरी आदि मौजूद रहे।