इकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार

झबरेड़ा::- खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र किए गए वितरित

कार्यक्रम में पहुंच थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने यातायात व गोरा शक्ति ऐप की छात्र छात्राओं को दी जानकारी

Listen to this article

झबरेड़ा। कस्बा स्थित सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल में खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रथम व द्वितीय स्थान पर आए छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष झबरेड़ा द्वारा छात्र छात्राओं को मेडल देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं ही देश का भविष्य है छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर शिक्षा की ओर ध्यान देना चाहिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्कूल कॉलेजों में समय-समय पर होते रहने आवश्यक है ऐसे कार्यक्रमों में स्कूल कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र- छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है उन्होंने स्कूल में उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया कि नाबालिगों द्वारा मोटरसाइकिल चलाना यातायात के नियमों का उल्लंघन करना है नाबालिक द्वारा मोटरसाइकिल चलाने पर मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा सीज किया जा रहा है सीज की गई मोटरसाइकिल पर 25000 तक जुर्माना लगाया जाता है इससे परिजनों को काफी हानि होती है किसी भी नाबालिग को मोटरसाइकिल नहीं चलाने की सख्त हिदायत दी गई है उन्होंने वहां उपस्थित अध्यापिकाओ तथा छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस गोरा शक्ति एप की भी विस्तार से जानकारी दी गई मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में उमेश कुमार आदित्य देव चित्रांश उपलक्ष ज्ञान अभयराज सूर्यांश पलक रिधिमा सुप्रिया प्रथम अनस शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button