इकबालपुरझबरेड़ालखनोता

झबरेड़ा:- कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान, लोगों के आवश्यक कार्य भी नहीं हो पा रहे पूरे

झबरेड़ा। झबरेड़ा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति क्षेत्रवासी परेशान है सुबह शाम दोनों समय लगातार घंटों विद्युत आपूर्ति बंद होने से हजारों लोगों के आवश्यक काम भी नहीं हो पा रहे हैं कस्बे व क्षेत्र वासियों ने विद्युत अभियंता ग्रामीण से विद्युत आपूर्ति में सुधार करने की मांग की है।

झबरेड़ा सहित क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव ग्राम भक्तोंवाली,सावतवाली,खड़खड़ी दयाला,लोदीवाला,खजूरी, कुशालीपुर,शीतलपुर,कोटवाल आलमपुर,सढोली,शेरपुर,लाठरदेवा, भरतपुर,बूढ़पुर आदि गांव में लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप होकर रह गई है कस्बा में क्षेत्रवासी कंवरपाल,शमशाद, जयवीर ,इंद्रेश ऋषभ शर्मा, प्रदीप ,डॉ अशोक ,घनश्याम, सुशील गौतम, प्रदीप कुमारआदि का कहना है कि कस्बे व क्षेत्र में अधिक विद्युत कटौती की जा रही है सुबह व श्याम के समय लगातार घंटों तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती है सुबह के समय विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों के आवश्यक कार्य भी रह जाते हैं इसी प्रकार शाम के समय विद्युत आपूर्ति न हो पाने से चारों तरफ अंधेरा छा जाता है कस्बा झबरेड़ा में विद्युत आपूर्ति अधिक समय ठप होने से पेयजल संकट भी गहरा जाता है कस्बे में जल निगम पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति पर निर्भर है है जल निगम की ओर से कस्बे में जलापूर्ति के लिए जनरेटर की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए विद्युत आपूर्ति कम होने से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाती है पानी की आपूर्ति टंकी द्वारा ना होने से लोग आवश्यक कार्य के लिए पानी इधर-उधर हैंड पंप से लाते हैं कस्बे व क्षेत्र वासियों द्वारा अधिशासी अभियंता से सुबह शाम विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है विद्युत अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी का कहना है कि विद्युत आपूर्ति में कटौती देहरादून से ही की जा रही है इसीलिए क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में कटौती की जा रही है वह शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button