
झबरेड़ा। कस्बा व क्षेत्र के किसानों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर खेतों में फसल चौपट कर रहे जंगली जानवरों नीलगाय आवारा बछड़े सांड तथा बंदर आदि से निजात दिलाने की मांग की है।
कस्बा तथा क्षेत्र के किसानों राजपाल सिंह यशवीर सिंह भोला सिंह प्रदीप रोहित कुमार अश्वनी कुमार सुलेमान मुनव्वर हसन आदि का कहना है कि जंगली जानवरों द्वारा खेतों में खड़ी फसलों को उजाड़ा जा रहा है क्षेत्र में बड़ी संख्या में जहां नीलगाय झुंड का झुंड खेत में घुसकर फसल उजाड़ रही है वही आवारा घूमने वाले बछड़े तथा सांड खेतों में खड़ी गेहूं बरसीम तथा गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं नीलगाय व सांड खेतों में घुसकर गेहूं की फसल को जड़ से खा जाते हैं वही खेतों में कबड्डी खेल कर गेहूं की फसल को उजाड़ने का काम कर रहे हैं जंगली सूअर तथा बंदर भी किसानों की फसल उजाड़ने में पीछे नहीं है किसानों का कहना है कि जंगली जानवरों के कारण खेत में दलहन की फसलें किसानों द्वारा बुवाई नहीं की जा रही है दलहन व तिलहन की फसलें किसानों द्वारा अपने खेतों में बुवाई करने से इन फसलो को जंगली जानवर भारी नुकसान देने के चलते किसानों द्वारा दलहन तिलहन की फसलों की बुवाई परेशान होकर बंद कर दी गई है किसानों का कहना है कि इस और सरकार व वन विभाग को ध्यान देना चाहिए अगर किसान इन जानवरों को मारता है तो शासन प्रशासन किसानों पर कार्यवाही तुरंत कर देगा परंतु अब किसानों की समस्या देखने वाला कोई नहीं है किसानों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र प्रेषित कर उक्त जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है।