
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम द्वारा ग्राम कोटवाल आलमपुर में छापा मारकर एक दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया विभाग द्वारा विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा झबरेड़ा स्थित विद्युत उपखंड पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम कोटवाल आलमपुर में निगम की टीम द्वारा विद्युत चोरी पकड़ने के लिए छापा मारा था गांव में छापा मारने के दौरान गांव निवासी असलम मंगता अहमद श्रीमती ओसापा आरिफ अहमद श्रीमती भूरी नदीम तनवीर इस्तकार अहमद महबूब श्रीमती बानो तथा झबरेड़ा निवासी मोहर्रम विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए उक्त सभी विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे विद्युत चोरी करने वाले लोगों के केबिल निगम द्वारा जप्त कर लिए गए हैं थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त एक दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।