झबरेड़ा:- घर पर चढ़कर गाली गलौच करते हुए तमंचे से फायर करने के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। ग्राम झबरेडी कला निवासी एक व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ गाली गलौच करना तथा जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम झबरेड़ी कला निवासी अक्षय पुत्र राजपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि लगभग 10 बजे फोन से उसे गाली गलौच की गई फोन पर गाली गलौच करने के कुछ समय बाद ही गाली गलौच करने वाले गांव के ही दो युवक अन्नू सिंह व अक्षय निवासी झबरेडी कला दोनों बाइक से उसके घर पर आ गए तथा गाली गलौच करने लगे गाली देने से मना करने पर उन्होंने तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे वह बाल-बाल बच गया उक्त पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर संबंधित मामले में कार्रवाई करने की मांग की है थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।