झबरेड़ा। पुलिस द्वारा गोकशी करने में लिप्त 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
- थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार गोकशी के अपराध में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है ग्राम हरजोली निवासी मंगता अहमद ,इमरान, फुरकान अहमद, नानू उर्फ शमशेर व गुलफाम अहमद तथा ग्राम बलेलपुर निवासी हम्माद अहमद ,अकबर व सावेज अहमद के खिलाफ कार्यवाही की गई है उक्त सभी के घरों पर बुधवार रात्रि दबिश देकर गिरफ्तार कर थाने लाया गया और सभी का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।