
झबरेड़ा। थाना पुलिस द्वारा 3 लोगों को शांति भंग में तथा एक व्यक्ति को मारपीट के मुकदमे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ग्राम अकबरपुर झोझा निवासी शमशाद ने तहरीर देकर बताया कि गांव के ही वाकीब अहमद द्वारा पुरानी रंजिश के तहत उसके साथ गाली गलौज करने लगा मना करने पर उसके साथ लाठी-डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज करते हुए वाकिब अहमद को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया वही दूसरी ओर ग्राम पनियाली निवासी मांगेराम तथा ग्राम नगला कुबड़ा निवासी आकिब तथा खातीम अहमद शराब के नशे में सड़क पर खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गिरफ्तार कर थाने ले आई उक्त तीनों का शांति भंग में चालान किया गया है।