
झबरेड़ा। बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर दुकान से सामान व नकदी चोरी कर फरार हो गए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की धरपकड़ में लग गई है।
गांव भक्तोंवाली निवासी संदीप झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर परचून की दुकान चलाता है रोजाना की भांति संदीप रविवार शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया और जब अलसुबह आकर उसने देखा कि उसकी दुकान का शटर उखड़ा हुआ है तो वह हक्का बक्का रह गया तथा अंदर दुकान में देखा तो दुकान से बीड़ी सिगरेट के पैकेट व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा ली गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि भक्तोंवाली निवासी संदीप की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की धर पकड़ में लग गई है उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर पुलिस के चंगुल में होंगे।