झबरेड़ा। विधानसभा झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति द्वारा गन्ना मंत्री से मिलकर पूर्व वर्षों की भांति चले आ रहे गन्ना क्रय केंद्र संपूर्ण क्षेत्र में यथावत रखने की मांग की है।
विधायक वीरेंद्र जाती ने गन्ना मंत्री सौरव बहुगुणा से किसानों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की तथा उन्हें बताया कि सरकार द्वारा वर्तमान गन्ना पेराई सत्र में कुछ क्षेत्र में क्रय केंद्रों को सरकार की नीति का हवाला देते हुए मिल क्षेत्र के हवाई 7.5 किलोमीटर की दूरी पर लगाया जाना तय हुआ है तथा एक शुगर मिल के क्षेत्र में दूसरे शुगर मिलों का गन्ना क्रय केंद्र नहीं लगाए जाने को कहा है सरकार के इस नियम के तहत किसानों को अपना गन्ना मिल को सप्लाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अगर शुगर मिल सरकार द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार चलना चाहता है तो किसानों के गन्ने का भुगतान भी 14 दिन के अंदर किया जाए किसानों का कहना है कि किसान अपना गन्ना अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी गन्ना शुगर मिल में डाल सकता है जो पूर्व वर्षों की भांति चला आ रहा है उसी प्रकार से गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किए जाएं उन्होंने गन्ना मंत्री से मिलकर पूर्व की भांति ही गन्ना क्रय केंद्र चलाने की मांग की है जिस पर गन्ना मंत्री सौरव बहुगुणा ने पूर्व की भांति ही गन्ना केंद्र स्थापित कराने का आश्वासन दिया है।