
झबरेड़ा। एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
अकबरपुर फाजिलपुर थाना झबरेड़ा निवासी मिथुन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 अक्टूबर को वह गांव बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी राजेश मिस्त्री के यहां पत्थर घिसाई का काम करने आया था और उसकी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थी जब वह अपना काम करने के बाद 3 बजे वापस अपने घर जाने लगा तो मौके पर उसकी मोटरसाइकिल उसको नहीं मिली इधर-उधर काफी तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चल पाया उक्त मामले में उसने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरी देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल की तलाश शुरू कर दी गई है।