झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा स्थित स्कूल में स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया उत्सव में स्कूल के छोटे-छोटे छात्र छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति की।
शुक्रवार को कस्बा झबरेड़ा स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान स्कूल चेयरमैन किरण चौधरी ने कहा कि शिक्षा ज्ञानवर्धक के साथ-साथ संस्कृति और संस्कार वर्धक भी होनी चाहिए इसके साथ साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद भी होने समय-समय पर आवश्यक हैं मुख्य अतिथि विनोद शर्मा पूर्व कमिश्नर उत्तराखंड ने कहा कि स्कूल को व्यवसाय के रूप में नए लेकर शिक्षा के रूप में चलाया जाना अनिवार्य है शिक्षा के क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा स्कूलों को बनाकर इसका व्यवसायीकरण कर दिया गया है जो कि गलत है स्कूल प्रबंधक पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि भारत गांव का देश गांव को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए प्रयास किया जा रहा है इसमें शिक्षकों को वह स्कूल प्रबंधन को आगे आकर कम खर्च में बच्चों को शिक्षा देनी होगी पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना भविष्य बना सकते हैं बच्चे की माता की पहली गुरु होती है देश में वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति को अपनाया जा रहा है जबकि स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम कराते रहने से संस्कार और संस्कृति दोनों से बच्चों का मानसिक विकास होता है इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे होम सेक्रेट्री गढ़वाल मंडल विनोद शर्मा एक्स एमपी हरीश पाल मनोहर लाल शर्मा आईएएस दिल्ली सरकार आदर्श जेनर को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में छोटे-छोटे छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ देशभक्ति की विशेष प्रस्तुति दी जिसे देखकर दर्शक भी भावुक हो गए इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र जाती पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चौधरी डॉक्टर जोध सिंह वर्मा दिनेश त्रिपाठी हेमंत मुकेश पंवार यशवीर सिंह रोहित कुमार कपिल सैनी लाहौर सिंह ईशम सिंह चौहान पूनम सैनी रेखा नेहा उमा ज्योति रेशमा आदि उपस्थित रहे।