
झबरेड़ा। 29 झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र जाति की जीत की खुशी में समर्थकों ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की इस दौरान समर्थकों द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
विधानसभा झबरेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का पता समर्थकों को लगते ही कस्बे में स्थित रॉयल पैलेस में पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह वह पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी के द्वारा भंडारे का आयोजन शुरू कर दिया गया साथ साथ मिष्ठान भी वितरित किया गया कस्बा व क्षेत्रवासियों को जैसे-जैसे कांग्रेश की बढ़त का पता लगता गया वैसे वैसे ही कस्बे में स्थित रॉयल पैलेस में काफी संख्या में लोग इकट्ठे होते गए रॉयल पैलेस में ही मतगणना देखने के लिए एलईडी लगाई हुई थी जिस पर लोग ताजा रुझान देख रहे थे वीरेंद्र जाति की जीत का पता लगते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई 8162 से जीत हासिल की जाती को 39370 वोट मिले जबकि भाजपा के राजपाल को 31208 वोट मिले लोगो ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी और कांग्रेस जिंदाबाद के जोर-जोर से नारे लगाए गए इस अवसर पर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में वीरेंद्र जाती के विधायक बनने पर विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा समय पर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निदान निश्चित होगा तथा भाजपा सरकार में झबरेड़ा विधानसभा का विकास नहीं हो पाया उस ओर भी पूरा ध्यान क्षेत्र की जनता द्वारा चुने गए विधायक करेंगे यह जीत क्षेत्र की जनता की जीत है इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी चौधरी बिरम सिंह हितेश शर्मा मुकेश पंवार विपिन सैनी राजपाल सपना वाल्मीकि यशवीर सिंह सुखविंदर वाल्मीकि सुलेमान जयवीर सोनू गुलाब कार्तिक अवनीश मांगेराम जोगिंदर आदि मौजूद थे।