अट्ठारह क्षय रोगियों को वितरित किया गया पोषण आहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
मंगलौर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यक्रम का आयोजन करते हुए अट्ठारह क्षय रोगियों को पोषण आहार का वितरण किया गया।
शनिवार को मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी खगेंद्र सिंह और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा अट्ठारह क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार वितरित किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ जी एस तालिया न बताया कि अगले 6 माह तक इन सभी क्षय रोगियों को पोषण आहार वितरित कर लाभान्वित किया जाएगा इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की जितनी प्रशंसा की जाए कम है इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर गंभीर सिंह तालियान, डॉ अभिमन्यु ठाकुर, डॉक्टर कोमल, डॉक्टर अमजद, डॉ पी के सिंह, अजय मौर्य, मीनाक्षी नेगी , विपिन कुमार, आशीष शर्मा , अभिषेक , मोहम्मद इनाम, कमलेश रावत , तौफीक अहमद, साहब अहमद, राहुल शर्मा, नीतू शर्मा , रविंद्र कुमार, आशू, मोहम्मद सारिक आदि मौजूद रहे।