झबरेड़ा। इकबालपुर चौकी के समीप स्थित स्कूल में पुलिस ने स्कूल के छात्र छात्राओं को नशे व सोशल मीडिया के विषय में जागरूक किया।
शुक्रवार को झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल द्वारा इकबालपुर के समीप स्थित हेरिटेज पब्लिक स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को नशा करने से होने वाली हानि के बारे में जानकारी दी और उसके दुष्परिणामों को भी विस्तार से बताया गया वहीं दूसरी ओर उन्होंने छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया पर हो रही गलत कर गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और तथा सोशल मीडिया से छात्र छात्राओं को दूर रहने की सलाह दी सोशल मीडिया पर सभी जानकारी सही नहीं होती छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा पर ध्यान दें उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा वर्ग नशे की ओर बढ़ रहा है जिससे देश का भविष्य खराब हो रहा है इसलिए छात्र-छात्राएं नशे की लत से दूर रहें इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।