Uncategorized
उत्तम शुगर मिल में हुआ बाऊलर पूजन
मंगलौर। नए सत्र के लिए क्षेत्र की चीनी मिल में विधि विधान से बॉऊलर पूजा आयोजन किया गया।
क्षेत्र की उत्तम शुगर मिल में नए पैराई सत्र को शुरू करने से पहले सोमवार को बॉऊलर पूजा का आयोजन किया गया। विद्वान पंडित विनोद बडोला द्वारा चीनी मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकेंद्र लांबा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ बॉऊलर पूजा कराई गई। इस अवसर पर डिस्टलरी हेड आफ जोशी इंजीनियरिंग एडविना कोड प्रोडक्शन हेड नीतीश सक्सेना केन मैनेजर अनिल सिंह एचआर हेड अनुपम खरे प्रशासनिक एवं जनसंपर्क अधिकारी राजीव कुमार मनोज शर्मा गौरव मित्तल आदि भी मौजूद रहे।