झबरेड़ा:- 10 रुपए की करेंसी जमा न करने पर उपभोक्ताओं द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में किया हंगामा,उच्च अधिकारियों को मामले की शिकायत कर की कार्यवाही की मांग

झबरेड़ा। झबरेड़ा कस्बा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों द्वारा 10 रूपये की भारतीय मुद्रा जमा करने से कस्बे के एक व्यापारी को मना कर दिया व्यापारी द्वारा बैंक कुछ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए 10 रूपये की मुद्रा जमा करने की मांग की है।
कस्बा निवासी एक व्यापारी ने बताया कि कस्बा में स्थित पीएनबी भक्तोंवाली शाखा में उसका सीसी अकाउंट है वह उक्त बैंक में 10 रूपये के नोटों की कुछ गड्डियां जमा करने के लिए गया था बैंक में कार्यरत कैसियर द्वारा 10 रुपए के नोटों की गड्डियां जमा करने से मना कर दिया गया कैसेट द्वारा मना करने पर बैंक प्रबंधक नरेश कुमार गुप्ता से वार्ता की गई तो बैंक प्रबंधक द्वारा भी 10 रूपये के नोटों को जमा करने से मना कर दिया गया कस्बा निवासी व्यापारी द्वारा बैंक उच्च अधिकारियों को मेल द्वारा शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है बैंक प्रबंधक नरेश गुप्ता का कहना है कि दस के नोट की गिनती में समय अधिक लगता है इस कारण किसी दिन बैंक में उपभोक्ताओं की अधिक भीड़ होने के कारण किसी उपभोक्ता को मना कर दिया गया होगा परंतु बैंक में लगातार 10 रुपए के नोट जमा किए जा रहे हैं पीएनबी आर एम कुलदीप शर्मा का कहना है कि 10 रूपये का नोट बैंक कर्मचारी जमा करने से अगर मना करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी कोई भी बैंक सरकार द्वारा चलाई गई 10 रूपये या अन्य करेंसी को जमा करने से मना नहीं कर सकता।