
झबरेड़ा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए एक व्यक्ति को नगद धनराशि के साथ पकड़ लिया उक्त आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार शाम कॉन्स्टेबल जितेंद्र व सुंदर चेतक पर क्षेत्र व कस्बे में शांति व्यवस्था व चेकिंग के लिए घूम रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर दोनों पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए देखा तो वह पुलिस को देख भागने लगा परंतु पुलिस कर्मचारियों ने उसको पीछा कर दबोच लिया तथा पुलिस थाने ले आए पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक उर्फ डाबर निवासी झबरेड़ा बताया अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अद गत्ता एक सट्टा पर्ची एक पेन व 1010 रूपये बरामद हुए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।