धूमधाम से मनाई गई श्री विश्वकर्मा जयंती हवन पूजन के बाद हुए भजनोंपदेश
मंगलौर(शालू गोयल) श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए कार्य करने के लिए सभी से अपील की गई।
शनिवार को मंगलौर के मोहल्ला मानक चौक स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें समाज के प्रबुद्ध बुद्धिजीवी व्यक्तियों द्वारा समाज के उत्थान के लिए विचार रखे गए ज्वालापुर से पधारे समाजसेवी डॉक्टर अतर सिंह सहित कई वक्ताओ ने श्री विश्वकर्मा जी के विषय में विस्तार पूर्वक वर्णन किया उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व मे एक सुई से लेकर जितना भी कल कारखाना भवन मशीनें हवाई जहाज और टेक्नोलॉजी से संबंधित जितने भी व्यवसाय तथा सेना के अस्त्र,शस्त्र और समस्त संसाधन यह सब भगवान विश्वकर्मा की देन है कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश धीमान ने किया। श्री विश्वकर्मा मंदिर मैं सर्वप्रथम विद्वान पंडित अनिल शर्मा के द्वारा मुख्य यजमान अंकित धीमान और उनकी धर्मपत्नी इशिता धीमान से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराने के बाद पूर्णाहुति कराई गई। कार्यक्रम में कस्बे के अलावा दूरदराज से आये विश्वकर्मा बंधुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण तथा देवबंद से पधारें भजनोंपदेशक राजवीर आर्य तथा सुरेंद्र चौधरी के द्वारा सुंद भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर प्रधान पुरुषोत्तम धीमान,
नरेश धीमान, सुनील कुमार, रमेश धीमान, श्रीकांत धीमान, सुभाष चंद धीमान, सुरेश चंद, योगेश धीमान, मुकेश धीमान, राकेश धीमान, अमित धीमान, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।