झबरेड़ा:- जनसेवा संस्थान संचालक पर युवती ने तनख्वाह न देने व जातिसूचक शब्द बोलने का लगाया आरोप

झबरेड़ा। कस्बा स्थित सीएससी सेंटर पर नौकरी कर रही युवती ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी कई महीने की तनख्वाह न देने व जाति सूचक शब्द बोलने का सीएससी सेंटर संचालक पर आरोप लगाया है।
नगला एमाद निवासी सोनिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कस्बा झबरेड़ा में स्थित जन सेवा संस्थान पर तीन माह कार्य किया है संस्थान संचालक ने नौकरी देने के समय उसका वेतन 6500 रूपये प्रतिमाह तय किया गया था परंतु 3 महीने बीत जाने पर उसको केवल 3750 रुपए दिए गए उसके बाद से लगातार उक्त संचालक को तनख्वाह देने के लिए कहां जा रहा है परंतु तनख्वाह देने में आनाकानी कर रहा है बताया कि उसके पापा की तबीयत खराब होने पर उनकी दवाई लाने के लिए वह अपनी तनख्वाह के पैसे मांगने गई तो संचालक द्वारा जाति सूचक शब्द कहते हुए भगा दिया गया पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी बाकी तनख्वाह दिलाने व उक्त के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है कार्यवाहक थानाध्यक्ष मनोज रावत का कहना है कि पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच पड़ताल के बाद मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।