
झबरेड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस ने क्षेत्र के 1 दर्जन लोगों के खिलाफ गुंडा अधिनियम वे शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ग्राम बूढ़पुर नूरपुर निवासी सोनू, शुभम ग्राम मौलना निवासी विनोद कुमार ग्राम नगला कुबड़ा निवासी कामरान व शेबुल तथा ग्राम खजुरी निवासी सौरभ के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है दूसरी ओर कस्बा निवासी मोरीस अहमद ग्राम भक्तोंवाली निवासी मूनसाद ग्राम मानकपुर निवासी बालेंद्र ग्राम भलस्वागाज निवासी अमित राणा ग्राम अकबरपुर निवासी दानिश तथा शहनूर के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।