
झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट करने तथा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
कस्बा झबरेड़ा के मोहल्ला धोबियान निवासी शीबा परवीन द्वारा थाने में तहरीर देकर बताया कि 11 मार्च 2021 को उसकी शादी शेरद्दिन ग्राम बागोवाली जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा बाद में ससुराल वालों द्वारा ओर दहेज की मांग कर उसका उत्पीड़न किया जाने लगा इस बात का पता उसने मायके वालों को दिया मायके वालों ने भी आकर उसके ससुराल वालों से बातचीत की उनके सामने उसे प्रताड़ित नहीं करने की बात ससुराल वालों द्वारा कही गई कुछ दिन बीतने के बाद ही फिर मायके से दहेज लाने के लिए उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की जाने लगी अक्टूबर 2021 को उसके पति तथा ससुराल वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई तथा घर से निकाल दिया गया वह किसी तरह अपने मायके झबरेड़ा आ गई कस्बे के कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा ससुराल वालों के यहां जाकर बातचीत की गई लेकिन ससुराल वालों ने साफ मना कर दिया शिबा परवीन द्वारा पति शेरद्दिन सास वसीमा तथा ननंद कौशर रेशमा तथा रोशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।