
झबरेड़ा। झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक पर बने पुल के नीचे बारिश का पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कस्बे में क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुल के नीचे भरे पानी से निजात दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है।
कस्बा क्षेत्र निवासी रोहित कुमार भोला सिंह कुवरपाल ऋषभ शर्मा यशवीर सिंह अश्विनी कुमार राजपाल सिंह शमशाद अहमद सुलेमान मलिक जयवीर चौधरी आदि का कहना है कि झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर कस्बे से कुछ ही दूरी पर कई वर्षों से रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है कस्बे से कुछ आगे रेलवे लाइन पर विभाग द्वारा वहां से आने जाने वाले वाहनों के लिए पुल का निर्माण कराया गया है पुल के नीचे अधिक गहराई होने के कारण यहां पर थोड़ी बारिश होने पर भी पानी भर जाता है पुल के नीचे पानी भरने से चौपहिया वाहन तो जैसे तैसे करके निकल जाते हैं लेकिन दुपहिया वाहन पर आने-जाने लोगों के कपड़े पूरी तरह से भीग कर खराब हो जाते हैं और कुछ लोग तो पानी में गिर कर घायल तक हो जाते हैं लोगों का कहना है कि इसी पुल के पास से नाला भी जा रहा है रेलवे अंडरपास में भरा पानी पुल के नीचे से होकर जाने वाले नाले में भी डाला जा सकता था इससे पुल के नीचे पानी भरने की समस्या से निजात मिल सकती थी परंतु रेलवे विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे लोगों में रेलवे विभाग के प्रति भारी रोष है कस्बे व क्षेत्र वासियों द्वारा पुल के नीचे भरे पानी से निजात दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है।