
झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की टीम ने क्षेत्र के 3 गांव में चेकिंग के दौरान 12 लोगों को विद्युत चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अवर अभियंता जंबल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत चोरी के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग अभियान क्षेत्र के तीन गांव में चलाया गया जहां से 12 लोग विद्युत लाइन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी करते पाए गए जिनमें गांव बेहडेकी सैदाबाद निवासी सन्नी खाताखेड़ी निवासी शवेज, छोटी, मुंतजीर ,शकील, शौकीन ,फारुख तथा गांव पाडली गेंदा निवासी अमजद अली, मीरजहां ,शाहिस्ता ,इकबाल, शराफत द्वारा घरेलू उपयोग के लिए अवैध रूप से केबल द्वारा कटिया बनाकर विद्युत लाइन से विद्युत चोरी की जा रही थी जिनको मौके पर जाकर ऊर्जा निगम टीम द्वारा विद्युत चोरी करते पकड़ लिया गया और विद्युत चोरी में प्रयोग हो रहे केवल जप्त कर लिए गए हैं तथा झबरेड़ा थाना में उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि ऊर्जा निगम जेल की तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कर दिए गए हैं।