उत्तराखण्डक्राइमझबरेड़ारुड़कीहरिद्वार
झबरेड़ा:- ऊर्जा निगम की तहरीर पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किए विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज

झबरेड़ा। ऊर्जा निगम की तहरीर के आधार पर झबरेड़ा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
कार्यवाहक थाना अध्यक्ष मनोज रावत ने बताया कि ऊर्जा निगम उपखंड अधिकारी मुकेश चंद्र ने 5 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी बताया कि सतीश कुमार निवासी झबरेड़ा,केहर निवासी खुंडेवाली,जुल्फकार भक्तोंवाली,दिलशाद भक्तोंवाली,सहदेव बाग कॉलोनी ग्राम शेरपुर खेलमऊ द्वारा एलटी लाइन पर मीटर से पहले केबल में कट लगाकर विद्युत चोरी की जा रही थी जिनको ऊर्जा निगम की टीम ने विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था ऊर्जा निगम की तहरीर के आधार पर उक्त पांचों लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।