
झबरेड़ा। रविवार देर शाम पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों के पास से 100 देशी शराब के पव्वे बरामद कर उक्त दोनों आरोपितों का चालान कर दिया गया है।
इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम ग्राम बेहडेकी सैदाबाद के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी समय एक व्यक्ति गांव मौलना मार्ग पर पुलिस को देख कर दूसरी ओर को जाने लगा शक होने पर उक्त को पुलिस ने रोक लिया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से 52 पव्वे दबंग मार्का देशी शराब के बरामद हुए उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी मेघपाल है दूसरी ओर लखनऊ ता चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने ग्राम गोकुलपुर निवासी ओपीन को ग्राम सुसाडा के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस ने इसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 48 देशी शराब के पव्वे बरामद किये थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि उक्त दोनों अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।