
झबरेड़ा। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वीडियो वायरल करने वालों अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर ऑडियो वह वीडियो वायरल कर लोगों में दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है मानकपुर आदमपुर भलस्वागाज व पावटी के पास खेतों में एक बच्चे की कटी हुई गर्दन मिलने की खबर किसी अज्ञात द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई गई है और उस कटी गर्दन को मौके पर पहुंच झबरेड़ा पुलिस लेकर आई है जिससे लोगों में व्यक्ति क्षेम व संकट उत्पन्न हो गया है पुलिस इस तरह की फेक ऑडियो वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है वहीं दूसरी ओर बिंडू खड़क निवासी अर्जुन ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है कि अज्ञात संदिग्ध लोगों द्वारा उसके पुत्र लक्षित को गन्ने के खेत में खींच कर अपहरण का प्रयास किया गया था जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।