
झबरेड़ा। कुछ अज्ञात लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर मारकाट चोरी लूट संदिग्ध लोग नजर आना आदि कुछ वीडियो और ऑडियो वायरल कर अफवाह फैलाई जा रही है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है।
कस्बा तथा क्षेत्र में चोरी लूट की घटनाएं अज्ञात चोरों द्वारा की जा रहे हैं जिसमें पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच भी कर रही है परंतु प्रतिदिन क्षेत्र के किसी ना किसी गांव में रात्रि के समय अज्ञात संदिग्ध लोग गांव मोहल्लो व खेतों पर देखे जा रहे हैं जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और गांव में लोग टोली बनाकर लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं वहीं पुलिस भी रात रात भर गस्त कर रही है ताकि लोग अपने घर और परिवार को चोरों व बदमाशों से सुरक्षित रख सकें वहीं दूसरी ओर कुछ लोग वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जिसमें चोरी लूट मारपीट संदिग्ध लोगों का नजर आना किसी व्यक्ति का सर काटने आदि जैसी ऑडियो वायरल की जा रही हैं जिससे कस्बा तथा क्षेत्र में लोगों के बीच गलत मैसेज जा रहा है और लोग दहशत में हैं थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि जो ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है वह बिल्कुल फेक है जो भी इस तरह की वीडियो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दहशत फैलाने का कार्य कर रहा है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया कि एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा बोला जा रहा है कि पावटी गांव में किसी व्यक्ति का सर काट दिया गया है और जिसको झबरेड़ा पुलिस लेकर थाने पहुंची है परंतु जब वह पावटी गांव में मौके पर पहुंचे तो वहां पर इस तरह का कोई मामला नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह की फेक ऑडियो वीडियो पर विश्वास न करें और इस तरह की ऑडियो वीडियो वायरल होने की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि पुलिस समय रहते उस पर कार्यवाही कर सके।